Get App

Gold Price: सस्ता सोना भूल जाइए, नए साल में और बढ़ने वाली है चमक; ₹70000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है कीमत

साल 2023 में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस साल 4 दिसंबर को सोने ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई और भाव 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। चुनावी साल 2024 में रुपया कमजोर हो सकता है। इससे घरेलू स्तर पर सोने के दाम बढ़ेंगे। घरेलू बाजार में यह 68,000-70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2023 पर 2:25 PM
Gold Price: सस्ता सोना भूल जाइए, नए साल में और बढ़ने वाली है चमक; ₹70000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है कीमत
निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बरकरार है।

Gold Price: सोने की चमक नए साल 2024 में भी बरकरार रहने वाली है। अनुमान है कि अगले साल सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रुपये की स्थिरता, भूराजनीतिक अनिश्चितता और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के कारण नए साल में भी सोने का आकर्षण कायम रहेगा। फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 63,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2,058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है। दिसंबर की शुरुआत में वैश्विक तनाव की वजह से पश्चिम एशिया में सोने के दाम एक बार फिर चढ़ गए।

साल 2023 में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। घरेलू बाजार में इस साल सोना पहले 4 मई को 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में यह 2,083 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। उसके बाद 16 नवंबर को सोना 61,914 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन का कहना है कि निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बरकरार है। यही वजह है कि इस साल 4 दिसंबर को सोने ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई और भाव 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में यह 2,140 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

रुपये में आएगी कमजोरी, सोना होगा मजबूत

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 2024 में यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,400 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। वहीं घरेलू बाजार में सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी साल 2024 में रुपया कमजोर हो सकता है। इससे घरेलू स्तर पर सोने के दाम बढ़ेंगे। साल 2024 में भारत में आम चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा कई और देशों में भी नए साल में चुनाव होने जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें