डीएसपी एसेट मैनेजर्स (DSP Asset Managers) के मुताबिक अगर अमेरिकी डॉलर स्थिर या कमजोर होता है तो इस साल सोने की कीमतों में मल्टी ईयर अप ट्रेंड की शुरुआत हो सकती है। कई कमोडिटी विश्लेषकों का मानना है कि फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़त को रोकने और ग्लोबल ट्रेड में संभावित कमजोरी से डॉलर कमजोर होगा।