Get App

2024 Outlook: ये दिग्गज AMC गिरावट में सोने में खरीदारी की दे रहा सलाह, जानिए क्या है वजह

डीएसपी एसेट मैनेजर्स के विश्लेषकों का ये भी मानना है कि ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ने और महंगाई कम होने के कारण केंद्रीय बैंकों के रुख में नरमी आने की संभावना है। मौद्रिक नीति के लंबे समय तक सख्त रहने के चलते ग्लोबल मार्केट में मंदी के संकेत दिखने शुरू हो गए हैं। ऐसे में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के तमाम केंद्रीय बैंक अब नीतियों में नरमी ला सकते हैं। ब्याज दरों में गिरावट से गोल्ड को भी फायदा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2024 पर 1:41 PM
2024 Outlook: ये दिग्गज AMC गिरावट में सोने में खरीदारी की दे रहा सलाह, जानिए क्या है वजह
विश्लेषकों का कहना है कि जब भी अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है और देश के कर्ज में तेजी से बढ़त हुई है सोने की कीमतों में मल्टी ईयर बुल रन देखने को मिला है

डीएसपी एसेट मैनेजर्स (DSP Asset Managers) के मुताबिक अगर अमेरिकी डॉलर स्थिर या कमजोर होता है तो इस साल सोने की कीमतों में मल्टी ईयर अप ट्रेंड की शुरुआत हो सकती है। कई कमोडिटी विश्लेषकों का मानना है कि फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़त को रोकने और ग्लोबल ट्रेड में संभावित कमजोरी से डॉलर कमजोर होगा।

केंद्रीय बैंकों के रुख में नरमी आने की संभावना 

डीएसपी एसेट मैनेजर्स के विश्लेषकों का ये भी मानना है कि ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ने और महंगाई कम होने के कारण केंद्रीय बैंकों के रुख में नरमी आने की संभावना है। मौद्रिक नीति के लंबे समय तक सख्त रहने के चलते ग्लोबल मार्केट में मंदी के संकेत दिखने शुरू हो गए हैं। ऐसे में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के तमाम केंद्रीय बैंक अब नीतियों में नरमी ला सकते हैं। ब्याज दरों में गिरावट से गोल्ड को भी फायदा हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएसपी एसेट मैनेजर्स की पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करने की सलाह है।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी अमेरिकी डॉलर की मजबूती पर भी निर्भर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें