अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के लिए पिछला हफ्ता बीते 4 महीने में बेहतरीन हफ्ता रहा है। पॉजिटिव आर्थिक आंकड़ों से इस साल कच्चे तेल की मांग मजबूत रहने का भरोसा है। जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए है। शुक्रवार को WTI क्रूड ऑयल 78 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। जबकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है। पिछले हफ्ते इन दोनों बेंचमार्क में क्रमश: 6.35% और 8% की तेजी रही।
