कच्चे तेल के दाम में लगातार तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड ऑयल अब 79 अरब डॉलर के करीब है। WTI क्रूड ऑयल करीब 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। ब्रेंट एक हफ्ते में करीब 3% चढ़ा है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 6200 के करीब कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने हमास की ओर से स्थाई सीजफायर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बाजार की मिडिल-ईस्ट संकट पर नजर है। इस साल US में उत्पादन गिरने का अनुमान है।