Budget 2024 Expectations: 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट काफी अहम है। 1 फरवरी को पेश होना वाला बजट वोट ऑन अकाउंट बजट होगा। वित्त मंत्री पहले ही कह चुकी है कि इस बार बजट को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीदें ना की जाए। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर और एग्रीकल्चर ये दो ऐसे मुद्दे है जहां माना जा रहा है कि इस बार भी बजट में कुछ ना कुछ इस सेक्टर के लिए जरुर निकलकर आएगा। ऐसे में कमोडिटी मार्केट को इस बा बजट को लेकर क्या उम्मीदें है इसी पर चर्चा करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ मौजूद है GJC के चेरयमैन संयम मेहरा (Saiyam Mehra), CPAI चेयरमैन नरिंदर वाधवा।