Telengana Assembly Elections 2023: तेलंगाना राज्य को अस्तित्व में आए हुए अभी महज नौ साल ही हुए हैं और यहां पर तीसरी बार विधानसभा चुनाव की दुंदुभियां बज चुकी हैं। इससे पहले के दोनों चुनावों में के चंद्रशेखर राव (KCR) को जीत हासिल हुई थी और दोनों ही बार वह गजवेल विधानसभा सीट से राज्य की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे। अब इस बार की बात करें तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख केसीआर दो विधानसभा सीटों से पर्चा दाखिल करने वाले हैं-गजवेल (Gajwel) और कामारेड्डी (Kamareddy)। इसका खुलासा उनकी पार्टी ने सोमवार 9 अक्टूबर को किया था। तेलंगाना में पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक कर सकेंगे। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।