PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मार्च से दो दिवसीय यात्रा के लिए भूटान जाने की तैयारी में थे। लेकिन उनकी यह यात्रा अब टल गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' के तहत पीएम मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे। लेकिन पारो एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह ये उनकी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है। दौरे की नई तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।