Telangana Assembly Elections 2023 Voting: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य (MLC) के. कविता (K. Kavitha) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष यह साबित कर दें कि उनकी पार्टी के शासन वाले किसी भी राज्य में तेलंगाना से एक भी अधिक नौकरी दी गई तो वह राजनीति छोड़ देंगी। तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल के नेता भट्टी विक्रमार्क ने एक मंदिर में हलफनामे पर दस्तखत करके तेलंगाना की जनता के लिए छह गारंटी लागू करने की शपथ ली है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कविता ने कहा कि कांग्रेस बहुत अविवेकपूर्ण और बेतुके वादे करती है।