Get App

Telangana Elections: कांग्रेस, बीजेपी या फिर BRS? हैदराबाद की 32 सीटों पर कौन मारेगा बाजी, ओवैसी ने 9 सीटों पर ठोंका ताल

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक दिलचस्प लड़ाई हैदराबाद राजधानी क्षेत्र में आने वाली 32 विधानसभा सीटों पर दिखाई दे रही है। ये सीटें किसी भी पार्टी को सत्ता दिलाने या उससे दूर रखने में अहम भूमिका निभाने वाली है। पिछली बार इनमें से अधिकतर सीटें BRS के खाते में गई थीं और उसने राज्य में सरकार बनाई थीं। लेकिन क्या इस बार BRS दोबारा अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएगी?

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 3:34 PM
Telangana Elections: कांग्रेस, बीजेपी या फिर BRS? हैदराबाद की 32 सीटों पर कौन मारेगा बाजी, ओवैसी ने 9 सीटों पर ठोंका ताल
Telangana Elections 2023: ओवैसी की पार्टी AIMIM हैदराबाद की 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक दिलचस्प लड़ाई हैदराबाद राजधानी क्षेत्र में आने वाली 32 विधानसभा सीटों पर दिखाई दे रही है। ये सीटें किसी भी पार्टी को सत्ता दिलाने या उससे दूर रखने में अहम भूमिका निभाने वाली है। फिलहाल इनमें से अधिकतर सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS, पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति) के भयंकर त्रिकोणीय मुकाबले का संकेत मिल रहा है। पिछली बार इनमें से अधिकतर सीटें BRS के खाते में गई थीं और उसने राज्य में सरकार बनाई थीं। लेकिन क्या इस बार BRS दोबारा अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएगी? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

9 सीटों पर मुकाबला चतुष्कोणीय

इन 32 में से कम से कम 9 सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय नहीं, बल्कि चतुष्कोणीय हो गया है। असदद्दुीन ओवैसी की अगुआई वाली पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) इन सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके को AIMIM का गढ़ कहा जाता है। AIMIM ने 2018 के चुनाव में 7 सीटें जीती थीं और इस बार भी वह इन सीटों पर अपनी जीत बरकरार रहने की उम्मीद कर रही है। इसके चलते हैदराबाद इलाके में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया।

हालांकि जहां तक राज्य के बाकी हिस्सों की बात है, तो यहां अब कांग्रेस और बीआरएस के बीच एक सीधी और कड़वाहट भरी लड़ाई दिख रही है। अधिकतर ओपिनियन पोल और सर्वे में कांग्रेस को तेजी से अपनी पकड़ बढ़ाते हुए दिखाया जा रहा है। कम से राज्य की 70 सीटों पर मुख्य मुकाबला इन्हीं 2 पार्टियों के बीच दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें