Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक दिलचस्प लड़ाई हैदराबाद राजधानी क्षेत्र में आने वाली 32 विधानसभा सीटों पर दिखाई दे रही है। ये सीटें किसी भी पार्टी को सत्ता दिलाने या उससे दूर रखने में अहम भूमिका निभाने वाली है। फिलहाल इनमें से अधिकतर सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS, पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति) के भयंकर त्रिकोणीय मुकाबले का संकेत मिल रहा है। पिछली बार इनमें से अधिकतर सीटें BRS के खाते में गई थीं और उसने राज्य में सरकार बनाई थीं। लेकिन क्या इस बार BRS दोबारा अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएगी? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।