Get App

Telangana assembly election: तेलंगाना में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

तेलंगाना के एग्जिट पोल आने वाले हैं। यहां कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। तेलंगाना में बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आना चाहती है। वहीं कांग्रेस राज्य की पहली सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। बीआरएस ने 2014 में शुरू हुई अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है, जबकि कांग्रेस 2018 और पिछले चुनावों में हार के बाद खुद को साबित करना चाहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 6:32 PM
Telangana assembly election: तेलंगाना में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
तेलंगाना में सत्ताधारी दल बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

#TelanganaExitPoll: तेलंगाना में बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आना चाहती है। वहीं कांग्रेस राज्य की पहली सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। बीआरएस ने 2014 में शुरू हुई अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है, जबकि कांग्रेस 2018 और पिछले चुनावों में हार के बाद खुद को साबित करना चाहती है।

तेलंगाना में ओपिनियन पोल में क्या अनुमान लगाया गया

अभी हाल में आए ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया था कि तेलंगाना में कांग्रेस वोटों और सीटों दोनों के मामले में बड़ी बढ़त हासिल कर सकती है, जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। तेलंगाना में बनने जा रही है। तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा है कि हम तेलंगाना में सरकार बनाने जा रहे हैं। ग्राउंड लेवल पर काफी चीजें बदली हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद यहां का माहौल काफी बदला है इसलिए कांग्रेस इस बार यहां सरकार बनाने जा रही है।

तेलंगाना में किसने कितने सीटों पर लड़ा है चुनाव

तेलंगाना में सत्ताधारी दल बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार 111 सीटों पर लड़ रही है और उसने बाकी आठ सीटें एक्टर पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी हैं। कांग्रेस ने अपनी सहयोगी कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट दी है और खुद 118 सीट पर लड़ रही है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने हैदराबाद शहर के 9 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें