Telangana Elections 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच अखबारों में विज्ञापन देकर कांग्रेस की अगुवाई वाली कर्नाटक सरकार घर गई है। चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को तेलंगाना में चुनाव के बीच समाचार पत्रों में अपने कार्यों के बारे में विज्ञापनों का प्रकाशन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही चुनाव आचार संहिता के तहत इसके लिए पहले अनुमति नहीं लेने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है।