ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'RSS की कठपुतली' करार दिया। साथ ही उन पर अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाकर गंदी राजनीति करने का भी आरोप लगाया। दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह 'शेरवानी के नीचे खाकी निक्कर पहनते हैं।' बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी BRS-AIMIM, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।