Get App

Telangana polls: तेलंगाना में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 30 नवंबर को होगा मतदान

Telangana polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया तथा कई जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है

Akhileshअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 11:15 AM
Telangana polls: तेलंगाना में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 30 नवंबर को होगा मतदान
Telangana Election 2023 LIVE: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार (28 नवंबर) शाम पांच बजे थम जाएगा। तेलंगाना का चुनावी मौसम अन्य चार राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की तुलना में काफी लंबा रहा। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

एक तरफ भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

आगामी चुनाव में BRS प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR), उनके पुत्र केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और BJP के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें