Telangana Election Results : लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए दक्षिण भारत से भी अच्छे संकेत आ रहे हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के आज के नतीजों में BJP करीब 11 सीटों पर आगे चल रही है। आज तीन दिसंबर को तेलंगाना के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव नतीजे जारी किए गए हैं। नतीजों के मुताबिक अब तक तेलंगाना को छोड़कर अन्य तीनों राज्यों में भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले चार राज्यों के इस जनादेश से भाजपा के हौसले बुलंद हो गए हैं। हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।