Telangana Election Results : चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह एक्शन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चलते लिया गया है। दरअसल, DGP ने वोटों की गिनती के बीच तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी को बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले यह खबर दी है।