Get App

Telangana Election Results 2023: 'दूसरी सीट' का बैकफायर, हार गए केसीआर, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) 'दूसरी सीट' पर कांग्रेस उम्मीदवार से पिछड़ रहे हैं तो अपनी पारंपरिक सीट पर अब बीजेपी दूसरे स्थान पर आ रही है और केसीआर यहां अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। तेलंगाना में अब तक दो बार मुख्यमंत्री बने हैं और दोनों ही बार केसीआर गजवेल (Gajwel) से जीतकर सत्ता में पहुंचे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 11:20 PM
Telangana Election Results 2023: 'दूसरी सीट' का बैकफायर, हार गए केसीआर, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत
Telangana Election Results 2023: KCR ने गजवेल के अलावा एक और सीट कामारेड्डी से चुनावी ताल ठोंकी थी लेकिन यह फैसला रुझान के हिसाब से कारगर नहीं दिख रहा है।

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) 'दूसरी सीट' पर बीजेपी उम्मीदवार से पिछड़ गए तो अपनी पारंपरिक सीट पर अब बीजेपी दूसरे स्थान पर आ गई और केसीआर यहां अच्छे अंतर से जीते हैं। तेलंगाना में अब तक दो बार मुख्यमंत्री बने हैं और दोनों ही बार केसीआर गजवेल (Gajwel) से जीतकर सत्ता में पहुंचे। इस बार उन्होंने एक और सीट कामारेड्डी (Kamareddy) से चुनावी ताल ठोंकी थी लेकिन यह फैसला रुझान के हिसाब से कारगर नहीं दिखा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हुई।

Gajwel सीट पर क्या है स्थिति

गजवेल सीट पर केसीआर बीजेपी के एटाला राजेंद्र (Eatala Rejender) से 45031 अधिक वोट हासिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार टुमकुंटा नारसा रेड्डी (Thoomkunta Narsa Reddy) तीसरे स्थान पर रहे और वह केसीआर से 79116 वोट पीछे रहे। केसीआर को 111684 वोट मिले। पिछले दो विधानसभा चुनावों में केसीआर यहीं से जीतकर राज्य की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे थे। 2018 के चुनाव में केसीआर ने जीत का अंतर और बढ़ा लिया था और दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें