Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) 'दूसरी सीट' पर बीजेपी उम्मीदवार से पिछड़ गए तो अपनी पारंपरिक सीट पर अब बीजेपी दूसरे स्थान पर आ गई और केसीआर यहां अच्छे अंतर से जीते हैं। तेलंगाना में अब तक दो बार मुख्यमंत्री बने हैं और दोनों ही बार केसीआर गजवेल (Gajwel) से जीतकर सत्ता में पहुंचे। इस बार उन्होंने एक और सीट कामारेड्डी (Kamareddy) से चुनावी ताल ठोंकी थी लेकिन यह फैसला रुझान के हिसाब से कारगर नहीं दिखा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हुई।