Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में अगर सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना (Telangana) के सभी निवासियों के लिए अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी। गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की।