Get App

Telangana Election 2023: क्या तेलंगाना में उत्तर-दक्षिण विभाजन को पाट पाएंगे KCR या BRS को होगा इससे नुकसान?

Telangana Election 2023: विडंबना ये है कि लंबे समय तक घोर उपेक्षा की भावना ने ही तेलंगाना राज्य आंदोलन को बढ़ावा दिया, जिसके सबसे बड़े समर्थक खुद KCR थे। राज्य की राजधानी के रूप में हैदराबाद (Hyderabad) 14 विधानसभा क्षेत्रों के साथ तेलंगाना के केंद्र में स्थित है। हैदराबाद के उत्तर में स्थित क्षेत्र को उत्तरी तेलंगाना कहा जाता है, जबकि दक्षिण में स्थित क्षेत्र को दक्षिण तेलंगाना कहा जाता है

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 8:58 PM
Telangana Election 2023: क्या तेलंगाना में उत्तर-दक्षिण विभाजन को पाट पाएंगे KCR या BRS को होगा इससे नुकसान?
Telangana Election 2023: क्या तेलंगाना में उत्तर-दक्षिण विभाजन को पाट पाएंगे KCR या BRS को होगा इससे नुकसान?

लेखत: गली नागराजा

Telangana Election 2023: तेलंगाना राज्य को अस्तित्व में आए हुए करीब 9 साल हो चुके हैं। 2014 में अपने गठन के बाद से राज्य में ये तीसरा विधानसभा चुनाव (Assembly Election) है। फिर भी राज्य में दक्षिण और उत्तर के बीच विभाजन बढ़ता जा रहा है और अब के.चंद्रशेखर राव (KCR) के 10 साल के शासन पर इसका खतरा मंडरा रहा है। विडंबना ये है कि लंबे समय तक घोर उपेक्षा की भावना ने ही तेलंगाना राज्य आंदोलन को बढ़ावा दिया, जिसके सबसे बड़े समर्थक खुद KCR थे।

राज्य की राजधानी के रूप में हैदराबाद (Hyderabad) 14 विधानसभा क्षेत्रों के साथ तेलंगाना के केंद्र में स्थित है। हैदराबाद के उत्तर में स्थित क्षेत्र को उत्तरी तेलंगाना कहा जाता है, जबकि दक्षिण में स्थित क्षेत्र को दक्षिण तेलंगाना कहा जाता है।

उत्तर-दक्षिण का विभाजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें