Telangana Election 2023: तेलंगाना की सिरसिला सीट (Sircilla Assembly Seat) से मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे के.टी.रामाराव (KT Rama Rao) चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाने वाले बुनकर समुदाय में गहरा असंतोष इस बार उनके लिए चुनौती खड़ी कर रहा है। तेलंगाना राज्य के गठन से पहले बुनकरों की आत्महत्या के कारण सुर्खियों में रहे सिरसिला विधानसभा क्षेत्र का बीते दस बरस तक भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने प्रतिनिधित्व किया है।