Telangana Voting 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC के. कविता (K. Kavitha) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मतदान के दिन अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे। तेलंगाना कांग्रेस के नेता जी निरंजन ने गुरुवार को कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने उन पर मतदान के दिन "वोट मांगकर" आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।