Get App

Telangana Voting 2023: BRS नेता के. कव‍िता के ख‍िलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई श‍िकायत, जानें क्या है आरोप

Telangana Voting 2023: केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव, उनकी बहन और विधान पार्षद के. कविता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का उपयोग किया

Akhileshअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 3:11 PM
Telangana Voting 2023: BRS नेता के. कव‍िता के ख‍िलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई श‍िकायत, जानें क्या है आरोप
BRS सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला

Telangana Voting 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC के. कविता (K. Kavitha) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मतदान के दिन अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे। तेलंगाना कांग्रेस के नेता जी निरंजन ने गुरुवार को कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने उन पर मतदान के दिन "वोट मांगकर" आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

चुनाव आयोग समन्वय समिति के अध्यक्ष जी निरंजन ने कहा, ''कविता ने लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट करने की अपील करके चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। बंजारा हिल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कविता ने मतदाताओं से BRS के लिए वोट करने की अपील की जो कि कोड का उल्लंघन है।"

36.68 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, तेलंगाना में दोपहर 1:00 बजे तक 36.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में गुरुवार सुबह 11 बजे तक लगभग 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतारों में खड़े देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें