Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि अगर BJP सत्ता में आई, तो वो तेलंगाना (Telangana) में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी। शाह ने ये घोषणा चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए BJP के घोषणापत्र (BJP Manifesto) के एक हिस्से के रूप में की, जो शनिवार को जारी किया गया। अमित शाह ने ये भी कहा कि राज्य में सुधार लागू करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। उन्होंने राज्य में मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत 'अवैध' कोटा खत्म करने और OBC, दलितों और ST के लिए कोटा बढ़ाने का भी वादा किया।