Telangana Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है। चुनावी राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "BJP, बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को बाहर निकालने को अपनी जिम्मेदारी मानती है। KCR (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किए हैं, (सत्ता में आने पर) BJP सरकार उनकी जांच कराएगी।"