Telangana Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के साथ तेलंगाना में मंच शेयर किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में अभिनेता की जन सेना पार्टी (Jan Sena Party) को आठ सीटें दी है, जहां चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी चुनावी दौड़ में बाहर है। पवन कल्याण की पार्टी जन सेना और भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। पीएम मोदी और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुए।