Get App

Telangana Election 2023: 'मैं मेरिट कोटा हूं, वह मैनेजमेंट कोटा' KTR पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का तंज

Telangana Election 2023: इन एग्जिट पोल में देश के सबसे नए राज्य तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस को जनादेश मिलने की भविष्यवाणी की गई थी। अगर एग्जिट पोल सच साबित होते हैं और कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो मल्काजगिरी के सांसद को पहले से ही तेलंगाना में सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा है। शनिवार को रेवंत रेड्डी का पार्टी सदस्यों ने CM-CM के नारे लगाकर स्वागत किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 5:44 PM
Telangana Election 2023: 'मैं मेरिट कोटा हूं, वह मैनेजमेंट कोटा' KTR पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का तंज
Telangana Election 2023: 'मैं मेरिट कोटा हूं, वह मैनेजमेंट कोटा' KTR पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का तंज

Telangana Election 2023: तेलंगाना कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने कहा कि उनके और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे और तेलंगाना के मंत्री KTR के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती। रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना एग्जिट पोल पर एक टेलीविजन चैनल की बहस में कहा, "मैं मेरिट कोटा पर हूं। वह मैनेजमेंट कोटा/NRI कोटा पर है। हर कोई KTR को KCR के बेटे के रूप में जानता है। हमारा KTR से कोई लेना-देना नहीं है। हमारी राजनीतिक लड़ाई केसीआर के साथ है।" इन एग्जिट पोल में देश के सबसे नए राज्य तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस को जनादेश मिलने की भविष्यवाणी की गई थी।

अगर एग्जिट पोल सच साबित होते हैं और कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो मल्काजगिरी के सांसद को पहले से ही तेलंगाना में सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा है। शनिवार को रेवंत रेड्डी का पार्टी सदस्यों ने CM-CM के नारे लगाकर स्वागत किया।

2014 में राज्य बनने के बाद से तेलंगाना ने के.चंद्रशेखर राव के अलावा कभी कोई मुख्यमंत्री नहीं देखा है। सीएम पद पर रेवंत रेड्डी ने पहले कहा था कि कांग्रेस तेलंगाना में 80 से ज्यादा सीटें जीतेगी और इसलिए इस पद के लिए 80 दावेदार होंगे।

'रेवंत रेड्डी से कोई लेना-देना नहीं'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें