Telangana Election 2023: तेलंगाना कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने कहा कि उनके और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे और तेलंगाना के मंत्री KTR के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती। रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना एग्जिट पोल पर एक टेलीविजन चैनल की बहस में कहा, "मैं मेरिट कोटा पर हूं। वह मैनेजमेंट कोटा/NRI कोटा पर है। हर कोई KTR को KCR के बेटे के रूप में जानता है। हमारा KTR से कोई लेना-देना नहीं है। हमारी राजनीतिक लड़ाई केसीआर के साथ है।" इन एग्जिट पोल में देश के सबसे नए राज्य तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस को जनादेश मिलने की भविष्यवाणी की गई थी।