Get App

Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना में 4 या 9 दिसंबर को हो सकता है कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह

Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार से शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है। रेड्डी ने 4 या 9 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना जताई है। शपथ ग्रहण समारोह में कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा दिल्ली से वरिष्ठ नेता भाग लेंगे

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 8:15 PM
Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना में 4 या 9 दिसंबर को हो सकता है कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह
Telangana Assembly Elections Result 2023: शपथ ग्रहण समारोह एलबी स्टेडियम में होगा।

Telangana Assembly Elections Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 4 या 9 दिसंबर को हो सकता है। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने 4 या 9 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। रेड्डी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार से शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है। रेड्डी की पार्टी 60 सीटों के जादुई आकंड़े से आगे चल रही है।

तेलंगाना पुलिस की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रेड्डी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के संबंध में डीजीपी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) और एडीजी-सीआईडी को फोन किया और चर्चा की। बताया जा रहा है कि रेवंत रेड्डी को ही मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी जल्द ही राज्यपाल से करेंगी मुलाकात

रेड्डी ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगी और सरकार के गठन पर चर्चा की जाएगी। TPCC अध्यक्ष ने बताया कि आज शाम से मुहूर्तम (शुभ समय) शुरू होगा। ऐसे में अगर संभव हो तो 4 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह पर विचार कर सकते हैं। इसके अलावा 9 दिसंबर को भी शपथ ग्रहण समारोह किया जा सकता है। रेड्डी ने डीजीपी को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा दिल्ली से वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह एलबी स्टेडियम में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें