Telangana Election Voting 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 119 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। नेता और अभिनेता से लेकर पूरे तेलंगाना की जनता बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रही है। अपने मतों का इस्तेमाल करने के लिए तमाम टॉलीवुड सितारे सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला। इस लिस्ट में कई बड़े नामी सितारे भी शामिल हैं। इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।