Get App

Telangana Election Voting 2023: हैदराबाद में वोट डालने जमीन पर उतरे सितारे! अल्लू अर्जुन, Jr NTR और चिरंजीवी सहित दिग्गजों ने किया मतदान

Telangana Election Voting 2023: नेता और अभिनेता से लेकर पूरे तेलंगाना की जनता बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रही है। अपने मतों का इस्तेमाल करने के लिए तमाम टॉलीवुड सितारे सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला। इस लिस्ट में कई बड़े नामी सितारे भी शामिल हैं। इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं

Akhileshअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 1:09 PM
Telangana Election Voting 2023: हैदराबाद में वोट डालने जमीन पर उतरे सितारे! अल्लू अर्जुन, Jr NTR और चिरंजीवी सहित दिग्गजों ने किया मतदान
Telangana Election Voting 2023: तेलंगाना में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह-सुबह मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी सहित अन्य दिग्गजों ने मतदान किया

Telangana Election Voting 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 119 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। नेता और अभिनेता से लेकर पूरे तेलंगाना की जनता बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रही है। अपने मतों का इस्तेमाल करने के लिए तमाम टॉलीवुड सितारे सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला। इस लिस्ट में कई बड़े नामी सितारे भी शामिल हैं। इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य (MLC) के. कविता, अभिनेता अल्लू अर्जुन, ज्यूनियर एनटीआर और मेगास्टार चिंरजीवी सहित अन्य दिग्गजों ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सबसे पहले भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में शामिल रहे।

रेड्डी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां काचीगुडा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भारत के लोकतंत्र की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी ने कहा कि मतदान की जिम्मेदारी पूरी किए बिना किसी को राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मतदाताओं से निडर होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का आग्रह किया।

बंजारा हिल्स में मतदान करने के बाद BRS प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी कविता ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। BRS नेता के.टी. रामाराव और उनकी पत्नी शैलिमा बंजारा हिल्स के नंदी नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें