तेलंगाना (Telangana) में हाल ही में नई सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। जैसे ही रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) के नेतृत्व वाला कांग्रेस (Congress) प्रशासन तेलंगाना में व्यवस्थित होता दिख रहा है, राज्य में डैमेज हो चुकी और गायब सरकारी फाइलों का एक अजीब मामला सामने आया है। इसका दोष भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता और पूर्व पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव (Talasani Srinivas Yadav) के सहयोगियों पर लगा है, जो सीएम के सबसे पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में से एक हैं।