Get App

तेलंगाना का CM बनते ही विवादों में घिरे रेवंत रेड्डी, 'बिहार DNA' वाले बयान को लेकर BJP ने घेरा

रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) में ‘बिहारी जीन’ है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह KCR की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "मेरा DNA तेलंगाना का है। KCR का DNA बिहार का है। वह बिहार के रहने वाले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 7:39 PM
तेलंगाना का CM बनते ही विवादों में घिरे रेवंत रेड्डी, 'बिहार DNA' वाले बयान को लेकर BJP ने घेरा
तेलंगाना का CM बनते ही विवादों में घिरे रेवंत रेड्डी, 'बिहार DNA' वाले बयान को लेकर BJP ने घेरा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) की ‘बिहार डीएनए’ (Bihar DNA) टिप्पणी की बृहस्पतिवार को आलोचना की। ये मांग की कि कांग्रेस समेत विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन के सदस्य इसकी निंदा करें और नवनियुक्त मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहें। रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) में ‘बिहारी जीन’ है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह KCR की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं।

उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "मेरा DNA तेलंगाना का है। KCR का DNA बिहार का है। वह बिहार के रहने वाले हैं। KCR की जाति कुर्मी हैं, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए। तेलंगाना का DNA बिहार के DNA से बेहतर है।"

BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेड्डी की टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक, विभाजनकारी और अहंकारी’ करार दिया और मांग की कि कांग्रेस और ‘INDIA’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के बाकी सदस्य इसकी निंदा करें।

'क्या वह देश को तोड़ना चाहते हैं?'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें