Telangana Election Result 2023: तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर तेलंगाना के नए सीएम पद की शपथ लेगें। कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान किया गया। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना विधायक दल के नए CLP के रूप में रेवंत रेड्डी के साथ जाने का फैसला किया है।'' तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा। उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे।