Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) को लेकर गुरुवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll 2023) में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) समेत दूसरे दलों पर कांग्रेस (Congress) को साफ बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है। इन रुझानों के बाद ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सबसे पुरानी पार्टी के आलाकमान अपने विधायकों को दूसरे शहरों में शिफ्ट कर सकते हैं, ताकि 3 दिसंबर को, जब चुनाव परिणाम आएंगे, किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से बचा जा सके।