Telangana Election Results: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। हैदराबाद की 7 सीटों में से इस पार्टी के उम्मीदवार सिर्फ 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इन कुल 7 सीटों पर इस पार्टी का कब्जा था। लेकिन, चार सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार पिछड़ते दिख रहे हैं। ये सभी सीटे हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं। इस सीट से ओवैसी सांसद हैं। 7 सीटों में मलकपेट, कारवां, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकूतपुरा, बहादुरपुरा शामिल हैं। 2018 में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों में AIMIM सिर्फ 7 सीटें जीत सकी थी। ये सभी सीटे हैदराबाद के तहत आती हैं। हैदराबाद में एआईएमआईएम का मजबूत पैठ है। ओवैसी परिवार की राजनीति करते आ रहे हैं।