Rajasthan CM: राजस्थान (Rajasthan) में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री'? शायद इस रहस्यमय सवाल का जवाब अब से अगले 24 घंटों में मिल जाएगा। बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक (legislature party meeting) बुलाई है, जिसमें नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक अपना सीएम चुनेंगे। राज्य BJP प्रमुख सीपी जोशी ने रविवार को कहा कि विधायक "जल्द ही" मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, तीनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे।