Get App

Rajasthan CM: वसुंधरा राजे का होगा राज्याभिषेक या होगा कोई नया चेहरा? BJP अगले 24 घंटे में घोषित करेगी राजस्थान का नया मुख्यमंत्री

जिन दो लोगों के नाम पर सीएम पद के लिए विचार किया जा रहा था, उन्होंने किनारा कर लिया है। इससे पहले, तिजारा से सीएम उम्मीदवार महंत बालकनाथ ने X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है।' पूर्व राज्यसभा सांसद, जिन्हें राजस्थान के सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया था। किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा है कि वह "सीएम की किसी भी दौड़ में नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 5:36 PM
Rajasthan CM: वसुंधरा राजे का होगा राज्याभिषेक या होगा कोई नया चेहरा? BJP अगले 24 घंटे में घोषित करेगी राजस्थान का नया मुख्यमंत्री
Rajasthan CM: वसुंधरा राजे का होगा राज्याभिषेक या होगा कोई नया चेहरा?

Rajasthan CM: राजस्थान (Rajasthan) में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री'? शायद इस रहस्यमय सवाल का जवाब अब से अगले 24 घंटों में मिल जाएगा। बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक (legislature party meeting) बुलाई है, जिसमें नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक अपना सीएम चुनेंगे। राज्य BJP प्रमुख सीपी जोशी ने रविवार को कहा कि विधायक "जल्द ही" मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, तीनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे।

राजनाथ सिंह के कार्यक्रम पहले से तय थे, जिसके कारण उन्हें अपनी राजस्थान यात्रा में कुछ दिनों की देरी करनी पड़ी। रविवार को उन्होंने दिल्ली के राजघाट के पास 10 फुट ऊंची गांधी प्रतिमा का उद्घाटन किया। शनिवार को, वह मुंबई में थे, जहां वह एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) एक्सीलेंस अवार्ड प्रोग्राम में भाग ले रहे थे।

जिन दो लोगों के नाम पर सीएम पद के लिए विचार किया जा रहा था, उन्होंने किनारा कर लिया है। इससे पहले, तिजारा से सीएम उम्मीदवार महंत बालकनाथ ने X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है।'

पूर्व राज्यसभा सांसद, जिन्हें राजस्थान के सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया था, किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा है कि वह "सीएम की किसी भी दौड़ में नहीं हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें