Get App

Rajasthan New CM: मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में होगा नया चेहरा या इन पुराने नेताओं में से बनेगा कोई मुख्यमंत्री?

Rajasthan New CM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी नेताओं विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ जयपुर में BJP कार्यालय में शाम 4 बजे के आसपास बैठक करेंगे। इन तीनों नेताओं को बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बीजेपी के राज्य महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा, “BJP विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2023 पर 1:14 PM
Rajasthan New CM: मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में होगा नया चेहरा या इन पुराने नेताओं में से बनेगा कोई मुख्यमंत्री?
Rajasthan CM: मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में होगा नया चेहरा

Rajasthan New CM Announcement: मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के बाद आखिरकार राजस्थान (Rajasthan) का भी नंबर आ गया। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंगलवार देर शाम तक राजस्थान के नए सीएम का भी ऐलान कर देगी। शाम करीब 4 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी नेताओं विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ जयपुर में BJP कार्यालय में शाम 4 बजे के आसपास बैठक करेंगे। इन तीनों नेताओं को बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

बीजेपी के राज्य महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा, “BJP विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।”

संभावित सीएम पद के लिए कई प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें