Rajasthan assembly elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं एवं रैलियों का दौर थम चुका है। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उम्मीद से भरी कांग्रेस में से किस पार्टी ने राजस्थानियों को ज्यादा लुभाया है ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। लेकिन रेगिस्तानी हवाओं में राजस्थान में इस बार BJP की वापसी होगी या गहलोत राज कायम रहेगा इसके संकते मिल गए हैं। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट में 199 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन होने से यहां मतदान नहीं होगा। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।