Get App

Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर, इन सात मुद्दों पर हो रही वोटिंग

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में मतदान शुरू हो चुके हैं। कांग्रेस सत्ता में वापसी कर इतिहास कायम करना चाहती है जहां पिछले 30 साल से किसी भी पार्टी की सरकार में वापसी नहीं हुई है। वहीं बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। यहां के चुनावी समर में कई पार्टियों की मौजूदगी के बावजूद असली लड़ाई कांग्रेस और भाजपा (BJP) के बीच ही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2023 पर 2:19 PM
Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर, इन सात मुद्दों पर हो रही वोटिंग
Rajasthan Elections 2023: पिछले पांच वर्षों में कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए और अब यह लाखों बेरोजगार युवाओं को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा है।

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में मतदान शुरू हो चुके हैं। कांग्रेस सत्ता में वापसी कर इतिहास कायम करना चाहती है जहां पिछले 30 साल से किसी भी पार्टी की सरकार में वापसी नहीं हुई है। वहीं बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। यहां के चुनावी समर में कई पार्टियों की मौजूदगी के बावजूद असली लड़ाई कांग्रेस और भाजपा (BJP) के बीच ही है। भाजपा पीएम मोदी के करिश्मे और कांग्रेस अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर है। इस कड़ी टक्कर में जो सात प्वाइंट्स वोटर्स के मूड को प्रभावित करेंगे, उनके बारे में दिया जा रहा है।

अंदरूनी विरोध

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही गुटबाजी से जूझ रहे हैं। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीचे के रिश्ते सुधरे हैं लेकिन उनके झगड़े ने राजस्थान में कांग्रेस की ताकत पर असर डाला है। बीजेपी की बात करें तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और आरएसएस में उनके आलोचक शक्ति संघर्ष में उलझे हैं जिसने बीजेपी के असर को फीका कर दिया है। दोनों प्रमुख पार्टियां अंदरूनी चुनौतियों से जूझ रही हैं। ऐसे में वोटर्स स्थायित्व सरकार की उम्मीद में मतदान करेंगे।

भ्रष्टाचार और लाल डायरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें