Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में मतदान शुरू हो चुके हैं। कांग्रेस सत्ता में वापसी कर इतिहास कायम करना चाहती है जहां पिछले 30 साल से किसी भी पार्टी की सरकार में वापसी नहीं हुई है। वहीं बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। यहां के चुनावी समर में कई पार्टियों की मौजूदगी के बावजूद असली लड़ाई कांग्रेस और भाजपा (BJP) के बीच ही है। भाजपा पीएम मोदी के करिश्मे और कांग्रेस अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर है। इस कड़ी टक्कर में जो सात प्वाइंट्स वोटर्स के मूड को प्रभावित करेंगे, उनके बारे में दिया जा रहा है।