Rajasthan Polls 2023: राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला करने के लिए वोटिंग 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। राज्य में 199 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं और सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान किया जा चुका था। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी (Bhartiya Janta Party), दोनों को ही अपनी जीत की पूरी उम्मीद है। राजस्थान की सियासी हवा कुछ ऐसी है कि पिछले 25 वर्षों से किसी भी राजनीतिक दल ने सत्ता बरकरार नहीं रखी है। साल 1998 के बाद से हर 5 साल पर राजस्थान में सत्तारूढ़ पार्टी बदल जाती है। कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से राज्य की सत्ता में आती रही हैं।