Rajasthan Elections 2023: राजस्थान का रण सजकर तैयार हो चुका है। विधानसभा चुनाव के आज (25 नवंबर 2023) कई प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। सूबे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। सियासी जानकार किसिम-किसम के कयास लगा रहे हैं। दोनों पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। इस बीच राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर अपनी योजनाओं के नकल करने का आरोप लगा है। गहलोत ने बीजेपी के घोषणा पत्र के खिलाफ अपनी वादों की गारंटी पेश की है।