Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को हो रही वोटिंग के दौरान चूरू जिले में झड़प की खबर आई है। जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान हाथापाई हो गई। पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उनके साथ करीब 5-7 लोगों ने मारपीट की। न्यूज एजेंसी ANI का कहना है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह झड़प राजकीय अंजुमन विद्यालय पोलिंग बूथ पर हुई और इसकी सूचना मिलने के बाद वहां भारी पुलिस बल पहुंचा। बता दें कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवा का मुकाबला कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा से है।