Rajasthan Election 2023: राजस्थान में पिछले तीन दशकों में कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दो बार नहीं जीता है। यानि वहां की जनता हर पांच साल में सत्ता की कमान अलग-अलग पार्टी को सौंपती है। जाहिर है इस बार कांग्रेस (Congress) ये रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल तो इस ट्रेंड बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करती दिख रही है। इस बार दोनों पार्टियों में बस फर्क इतना ही है कि बीजेपी राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्र के कामों के दम पर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ रही है, जबकि कांग्रेस CM गहलोत और उनकी ढेर सारी कल्याणकारी योजनाओं के बलबूते मैदान में उतरी है।