Rajasthan Exit Poll: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि एग्जिट पोल (Exit Poll) में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा कि राजस्थान में उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है, और BJP का ध्रुवीकरण का प्रयास सफल नहीं रहा, इसलिए हमारी जीत होगी।