Get App

Rajasthan Exit Poll: 'एग्जिट पोल में कुछ भी आए...' अशोक गहलोत को राजस्थान में कांग्रेस की वापसी का विश्वास

Rajasthan Exit Poll: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया और ये दावा भी किया कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर ‘समझदार लोग’ विद्रोह करेंगे। राजस्थान में 199 सीटों के लिए गत 25 नवंबर को मतदान हुआ। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 5:19 PM
Rajasthan Exit Poll: 'एग्जिट पोल में कुछ भी आए...' अशोक गहलोत को राजस्थान में कांग्रेस की वापसी का विश्वास
Rajasthan Exit Poll: 'एग्जिट पोल में कुछ भी आए...' अशोक गहलोत को राजस्थान में कांग्रेस की वापसी का विश्वास

Rajasthan Exit Poll: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि एग्जिट पोल (Exit Poll) में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा कि राजस्थान में उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है, और BJP का ध्रुवीकरण का प्रयास सफल नहीं रहा, इसलिए हमारी जीत होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया और ये दावा भी किया कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर ‘समझदार लोग’ विद्रोह करेंगे।

राजस्थान में 199 सीटों के लिए गत 25 नवंबर को मतदान हुआ। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

चुनाव नतीजों की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा, "एग्जिट पोल कुछ भी आए, सटोरिये कुछ भी कह दें, मीडिया सर्वे में कुछ भी कहा जाए, मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें