Get App

राजस्थान में छिटपुट हिंसा के साथ 74% से ज्यादा मतदान, BJP-कांग्रेस को अपनी-अपनी सरकार बनने की उम्मीद

Rajasthan Election 2023: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया था कि अंतिम मत प्रतिशत सारे आंकड़े मिल जाने के बाद ही जारी किए जाएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है। दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है। अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2023 पर 12:19 PM
राजस्थान में छिटपुट हिंसा के साथ 74% से ज्यादा मतदान, BJP-कांग्रेस को अपनी-अपनी सरकार बनने की उम्मीद
राजस्थान में छिटपुट हिंसा के साथ 74% से ज्यादा मतदान, BJP-कांग्रेस को अपनी-अपनी सरकार बनने की उम्मीद

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होने पर शाम छह बजे तक 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। वैसे चुनाव आयोग (EC) ने बताया कि फॉर्म 17A की जांच के बाद रविवार 26 नवंबर तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक आखिरी रिपोर्ट आने तक मतदान का अंतरिम वोट प्रतिशत (Voting Percentage) 74.96 रहा। पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया था कि अंतिम मत प्रतिशत सारे आंकड़े मिल जाने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है। दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है। अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 74.06 प्रतिशत रहा था। गुप्ता ने यहां बताया था कि पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। उनके अनुसार शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर जिले में हुआ। हनुमानगढ़ और धौलपुर जिले दूसरे नंबर पर रहे।

कहां और कैसे आई वोटिंग में रुकावट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें