प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के अभियान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तूफान का नेतृत्व किया। रैलियों के अलावा, पीएम मोदी ने अपने सिग्नेचर रोड शो भी किए। ये रोड शो अब चुनाव वाले राज्यों में लोगों के साथ उनके गृहनगरों तक पहुंचकर एक अंतिम संदेश भेजने का एक जरिया बन गए हैं। चुनाव में उतरते वक्त बीजेपी को ये मालूम था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चिरंजीवी समेत कई योजनाओं के साथ राजस्थान में एक अभेद्य मैदान तैयार किया हुआ है। इसलिए उसे ये समझ आ गया था कि पार्टी के चुनावी कैंपेन को मोदी के नेतृत्व में ही रखा जाए।