Get App

Rajasthan Election 2023: मोदी फैक्टर ने राजस्थान में कैसे लिखी BJP के नेतृत्व बदलाव की कहानी

Rajasthan Election 2023: चुनाव में उतरते वक्त बीजेपी को ये मालूम था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चिरंजीवी समेत कई योजनाओं के साथ राजस्थान में एक अभेद्य मैदान तैयार किया हुआ है। इसलिए उसे ये समझ आ गया था कि पार्टी के चुनावी कैंपेन को मोदी के नेतृत्व में ही रखा जाए। इसके अलावा, पार्टी में क्षेत्रीय नेतृत्व से परे देखने की बीजेपी की कोशिश ने भी मोदी पर चुनाव प्रचार का बोझ उठाना अनिवार्य बना दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2023 पर 8:05 PM
Rajasthan Election 2023: मोदी फैक्टर ने राजस्थान में कैसे लिखी BJP के नेतृत्व बदलाव की कहानी
Rajasthan Election 2023: मोदी फैक्टर ने राजस्थान में कैसे लिखी BJP के नेतृ्त्व बदलाव की कहानी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के अभियान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तूफान का नेतृत्व किया। रैलियों के अलावा, पीएम मोदी ने अपने सिग्नेचर रोड शो भी किए। ये रोड शो अब चुनाव वाले राज्यों में लोगों के साथ उनके गृहनगरों तक पहुंचकर एक अंतिम संदेश भेजने का एक जरिया बन गए हैं। चुनाव में उतरते वक्त बीजेपी को ये मालूम था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चिरंजीवी समेत कई योजनाओं के साथ राजस्थान में एक अभेद्य मैदान तैयार किया हुआ है। इसलिए उसे ये समझ आ गया था कि पार्टी के चुनावी कैंपेन को मोदी के नेतृत्व में ही रखा जाए।

इसके अलावा, पार्टी में क्षेत्रीय नेतृत्व से परे देखने की बीजेपी की कोशिश ने भी मोदी पर चुनाव प्रचार का बोझ उठाना अनिवार्य बना दिया। इसके अलावा मोदी राजस्थान को भी उतना ही जानते हैं, जितना पड़ोसी गुजरात को जानते हैं.

बीजेपी के नैरेटिव को धार देने के लिए रोड शो

जयपुर और बीकानेर में मोदी के रोड शो को बीजेपी के चुनावी कामों के मुताबिक रणनीतिक रूप से लागू किया गया। रोड शो भी शहरी मतदाताओं से जुड़ने का एक अच्छा तरीका है। जयपुर और बीकानेर सालों से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें