Rajasthan Election 2023: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर इनकम टैक्स (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भी प्रयोग करके देख लिया, लेकिन यह विफल हो गया। जयपुर में 1410 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए गहलोत ने ये बात कही।