Get App

Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में फेल हो गया ED का प्रयोग' CM गहलोत ने ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

Rajasthan Election 2023: जयपुर में 1410 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए गहलोत ने ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में हालात बहुत गंभीर हैं। हम कहते रहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं...इनकम टैक्स, ED और CBI दबाव में हैं... उन्हें नहीं चाहते हुए भी जाना पड़ता है.. घरों में घुसना पड़ता है। तंग करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:45 PM
Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में फेल हो गया ED का प्रयोग' CM गहलोत ने ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
Rajasthan Election 2023: CM गहलोत ने ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

Rajasthan Election 2023: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर इनकम टैक्स (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भी प्रयोग करके देख लिया, लेकिन यह विफल हो गया। जयपुर में 1410 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए गहलोत ने ये बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में हालात बहुत गंभीर हैं। हम कहते रहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं...इनकम टैक्स, ED और CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) दबाव में हैं... उन्हें नहीं चाहते हुए भी जाना पड़ता है.. घरों में घुसना पड़ता है। तंग करते हैं।'

हाल ही में की गई ED की कुछ कार्रवाइयों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "राजस्थान में भी प्रयोग करके देख लिया फेल (असफल) हो गए।"

उन्होंने कहा, "अखबारों में ED की बातें चल रही थी, कहीं चांदी मिल गई, कहीं सोना मिल गया, कहीं पैसा मिल गया। इसका कौन धणी-धोरी है, इसका पता किया क्या। सरकार का मंत्री या अफसर पकड़ा गया क्या...आप सोच सकते हैं, लोकतंत्र कहां जा रहा है। हमें इसका भी मुकाबला करना होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें