Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने शुक्रवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीतने वाले कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों के लिए बेंगलुरु के दो ‘रिसोर्ट’ बुक किए गए हैं और उसके जीतने वाले उम्मीदवार वहां डेरा डालेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' करने की आदत है। वही प्रयास अब भी किया जा रहा है।