राजस्थान (Rajasthan) में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की तरह ही सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक चुने गए भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजाने का ऐलान किया। साथ ही पूर्व सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) और विधायक प्रेम चंद बैरवा (Prem chand Bairwa) को उनका डिप्टी बनाया गया है। पार्टी ने राजस्थान में बड़े ही तरीके से जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है, तभी तो ब्राह्मण (Brahmin) CM और राजपूत (Rajput) और दलित (Dalit) को डिप्टी CM का पद दिया है।