Get App

Rajasthan polls: 'राजस्थान में इस बार सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा', मतदान से एक दिन पहले पायलट का दावा

Rajasthan polls: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को मतदान होगा। जिलों में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केंद्रों पर 5,26,90,146 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं

Akhileshअपडेटेड Nov 24, 2023 पर 3:40 PM
Rajasthan polls: 'राजस्थान में इस बार सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा', मतदान से एक दिन पहले पायलट का दावा
Rajasthan Elections 2023 Live: राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस के सीनियर नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को दावा किया कि इस बार राज्य में राज बदलने का रिवाज बदलेगा और कांग्रेस सरकार दोबारा बनेगी। पायलट ने दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार की कल्याकारी योजनाओं एवं पार्टी की 7 गारंटी के चलते प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज इस बार बदलेगा। राजस्थान में चुनाव प्रचार थम गया है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

सचिन पायलट ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में वोट दें। पायलट ने एक वीडियो संदेश में लोगों से 'राज्य की प्रगति को बनाए रखने' के लिए कांग्रेस सरकार को दोबारा चुनने का आग्रह किया। पायलट के इस वीडियो को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

बहुमत का किया दावा

सचिन पायलट ने वीडियो संदेश में कहा, "राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं। हमने चुनावों से पहले कई अभियान चलाए हैं और जनता की प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया से पता चलता है कि कांग्रेस राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।" पायलट ने आगे कहा, ''बीजेपी और कांग्रेस की वैकल्पिक शासन की परंपरा इस बार बदलेगी और लोग एक बार फिर कांग्रेस को वोट देंगे।''

सब समाचार

+ और भी पढ़ें