एक समय कांग्रेस (Congress) के बागी रहे, सचिन पायलट (Sachin Pilot) और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) की किस्मत इससे ज्यादा अलग नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देव अंबिकापुर (Ambikapur) से विधानसभा चुनाव हार गए। इस बीच, पायलट ने राजस्थान में टोंक (Tonk) को बड़े अंतर से बरकरार रखा और ये भी सुनिश्चित किया कि उनके ज्यादातर वफादार भी अपनी सीटें जीतें। इससे पायलट को ऐसे समय में अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा, जब राजस्थान में सत्ता से बाहर होने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घेरे में हैं।