Get App

राजस्थान: अशोक गहलोत के OSD का दावा, सचिन पायलट का पीछा किया गया, उनका फोन भी टैप हुआ

उन्होंने और भी गंभीर आरोप लगाए, जिसमें ये दावा भी शामिल था कि सचिन पायलट के कम्युनिकेशन और मूवमेंट की भी निगरानी की जा रही थी। ये पूछे जाने पर कि क्या पायलट का फोन टैप किया गया था और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी गई थी? शर्मा ने कहा, "ये तो निश्चित रूप से सबके सामने था कि वे कहां जा रहे थे, किससे मिल रहे थे, किससे बात कर रहे थे, इस पर नजर रखी गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 4:24 PM
राजस्थान: अशोक गहलोत के OSD का दावा, सचिन पायलट का पीछा किया गया, उनका फोन भी टैप हुआ
राजस्थान: अशोक गहलोत के OSD का दावा, सचिन पायलट का पीछा किया गया, उनका फोन भी टैप हुआ

एक समय कांग्रेस (Congress) के बागी रहे, सचिन पायलट (Sachin Pilot) और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) की किस्मत इससे ज्यादा अलग नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देव अंबिकापुर (Ambikapur) से विधानसभा चुनाव हार गए। इस बीच, पायलट ने राजस्थान में टोंक (Tonk) को बड़े अंतर से बरकरार रखा और ये भी सुनिश्चित किया कि उनके ज्यादातर वफादार भी अपनी सीटें जीतें। इससे पायलट को ऐसे समय में अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा, जब राजस्थान में सत्ता से बाहर होने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घेरे में हैं।

गहलोत के विशेष कार्याधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा के अनुसार, राजस्थान का नुकसान आसानी से रोका जा सकता था। उन्होंने News18 को बताया, “अपने सर्वे के आधार पर, मैंने सीएम से कहा था कि उन्हें मौजूदा विधायकों को बदलने की जरूरत है और सचिन जी की तरफ से उठाए गए पेपर लीक मुद्दे पर भी ध्यान देना चाहिए। उनकी अंदरूनी कलह ने उस चुनाव में पार्टी पर भारी असर डाला, जिसे हम जीत सकते थे।"

उन्होंने और भी गंभीर आरोप लगाए, जिसमें ये दावा भी शामिल था कि सचिन पायलट के कम्युनिकेशन और मूवमेंट की भी निगरानी की जा रही थी। ये पूछे जाने पर कि क्या पायलट का फोन टैप किया गया था और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी गई थी? शर्मा ने कहा, "ये तो निश्चित रूप से सबके सामने था कि वे कहां जा रहे थे, किससे मिल रहे थे, किससे बात कर रहे थे, इस पर नजर रखी गई थी।"

पायलट अब इस मुद्दे को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उठाने के लिए बाध्य हैं। वह पहले ही कह चुके हैं कि वह बैठक में खुलकर बोलेंगे। उन्होंने कहा, "लोकेश शर्मा ने जो कहा है, उसका संज्ञान लिया जाना चाहिए और उस पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें