प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को राजस्थान से जुड़ी 17,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत' के लिए 'विकसित राजस्थान' का निर्माण बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने 'विकसित भारत-विकसित राजस्थान (Viksit Bharat Viksit Rajasthan)' कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेस के जरिए संबोधित करने से पहले रिमोट दबाकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।