Get App

'2014 से पहले घोटालों और धमाकों की चर्चा रहती थी' लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने राजस्थान को दी 17000 करोड़ की सौगात

Viksit Bharat Viksit Rajasthan: 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। यह परियोजनाएं रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और LPG जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं। यह परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं

Akhileshअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 1:16 PM
'2014 से पहले घोटालों और धमाकों की चर्चा रहती थी' लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने राजस्थान को दी 17000 करोड़ की सौगात
Viksit Bharat Viksit Rajasthan: प्रधानमंत्री दी शुक्रवार को 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को राजस्थान से जुड़ी 17,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत' के लिए 'विकसित राजस्थान' का निर्माण बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने 'विकसित भारत-विकसित राजस्थान (Viksit Bharat Viksit Rajasthan)' कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेस के जरिए संबोधित करने से पहले रिमोट दबाकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

संबोधन की बड़ी बातें

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले पूरे देश में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों, आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा रहती थी... लोग सोचते थे कि उनका और देश का क्या होगा। कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था... लेकिन आज हम विकसित भारत, विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत' के लिए विकसित राजस्थान का निर्माण बहुत जरूरी है।

- पीएम मोदी ने कहा कि आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये परियोजनाएं रेल, सड़क, सौर ऊर्जा, पानी और रसोई गैस जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़ी हैं। ये परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं। मैं इन परियोजनाओं के लिए राजस्थान के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें