Jal Jeevan Mission case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जल जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापा मारा। पिछले साल भी एजेंसी ने केंद्र सरकार की योजना से जुड़े इस मामले में कम से कम दो बार छापेमारी की थी। सूत्रों ने बताया कि जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व मंत्री जोशी से जुड़े परिसरों की प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है।