Get App

Chhattisgarh Results 2023: मतदाताओं ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, सीएम बघेल को किया खारिज – रमन सिंह

Chhattisgarh Results 2023: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि राज्य की जनता ने सीएम भूपेष बघेल के वादों को सिरे खारिज कर दिया है। सूबे की जनता ने पीएम मोदी के वादों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 2:49 PM
Chhattisgarh Results 2023: मतदाताओं ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, सीएम बघेल को किया खारिज – रमन सिंह
Chhattisgarh Results 2023: रमन सिंह ने कहा कि रुझानों से पता चलता है कि भाजपा तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है।

Chhattisgarh Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। कई राज्यों से आए रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है। पार्टी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसबीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि राज्य की जनता ने पीम मोदी के काम पर भरोसा जताया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल के वादों को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी के सीनियर नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मतगणना के रुझान से पता चलता है कि भाजपा तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है।

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि रुझानों के नतीजों से पता चलता है कि पीएम मोदी 'गारंटी को पूरा करने की गारंटी' को लोग स्वीकार करते हैं।

क्या रमन सिंह बनेंगे सीएम?

चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे राउंड की मतगणना के बाद रमन सिंह कांग्रेस के गिरीश देवगन से 13,279 वोटों से आगे चल रहे हैं। सिंह ने कहा कि लोगों ने सीएम बघेल को खारिज कर दिया है। छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान में पार्टी के सीनियर नेताओं की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और गारंटी पर भरोसा किया है। सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती है तो क्या वो सीएम होंगे। इस प्रश्न का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी आलाकमान से कुछ नहीं मांगा है। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है। उसे वो पूरी करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें