Chhattisgarh Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। कई राज्यों से आए रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है। पार्टी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसबीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि राज्य की जनता ने पीम मोदी के काम पर भरोसा जताया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल के वादों को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी के सीनियर नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मतगणना के रुझान से पता चलता है कि भाजपा तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है।